ट्रैक्टर की टक्कर से मंदिर की छत गिरी, तीन भाई-बहन की मौत
गंभीर रूप से घायल पिता का अस्पताल में चल रहा इलाज
औरैया, 19 अप्रैल (हि.स.)। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव मढहा माछीझील में चने की फसल की मड़ाई करते समय शनिवार काे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मंदिर के पिलर से टकरा गया। ट्रैक्टर की टक्कर से मंदिर की छत टूट गई और उसके मलबे में एक ही परिवार के 4 लोग दब गए। ग्रामीण चारों को लेकर सीएचसी बिधूना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता को गंभीर हालत में रिम्स सैफई रेफर कर दिया।
जिलाधिकारी डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने हादसे की जानकारी मिलते ही सीएचसी एवं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हाेंने पीड़ित परिवार के सदस्याें से बात की। डीएम ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मढहा माछीझील निवासी अजय पाल (55) आज सुबह अपने बच्चों साक्षी (17), कजरी (14) व रौनक (8) के साथ अपने खेत के गेंहू काटने गए थे। दिन में धूप अधिक हो जाने के कारण अजय पाल अपने बच्चों के साथ पास ही स्थित चंद्रप्रकाश गुप्ता के मंदिर के नीचे बैठकर आराम करने लगे। इस बीच मंदिर के ही पास अजय पाल का भतीजा दीपक पुत्र छिद्दन सिंह अपने ट्रैक्टर से चना की फसल पर मढ़ाई कर रहा था। इस दाैरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मंदिर के पिलर से टकरा गया और उसकी छत टूटकर नीचे आ गिरी। छत के मलबे के नीचे बैठे अजय पाल अपने बच्चाें समेत दब गए। आनन फानन ग्रामीणाें ने मलबा हटाया और चाेराें काे लेकर सीएचसी बिधूना पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने रौनक, कजरी व साक्षी काे मृत घाेषित कर दिया। गंभीर हालत में पिता काे सैफई में रेफर कर दिया।
घटना काे लेकर मृतक के परिवारीजनाें और पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह सेंगर से घटना के बारे में जानकारी कर ली गई है। दुर्घटनास्थल का भी निरीक्षण कर लिया गया है। पीड़ित परिजनाें यथासंभव सरकारी मदद दी जाएगी। कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार