बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत
औरैया, 28 जुलाई (हि. स.)। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के लालपुर निवासी ओमकार पुत्र तुलाराम राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी लालपुर
नेशनल हाईवे पर पैदल जा रहे थे। सर्विस रोड लालपुर के सामने एक तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया । गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें सैफई रेफर कर दिया मगर रास्ते में ही उनकी माैत हो गई।
इस हादसे में अयाना थाना क्षेत्र के टकपुरा गांव निवासी बाइक सवार शैलेन्द्र कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया गया जहां से दाेनाें काे सैफई रेफर किया गया। एक ने रास्ते में दम ताेड़ दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / Siyaram Pandey