अटसू नगर नगर पंचायत में इंदु गुप्ता ने अध्यक्ष पद की शपथ
- भाजयुमो की रिचा राजपूत को चुनाव में दी थी करारी हार
औरैया, 26 मई (हि.स.)। जिले की सबसे छोटी नगर पंचायत अटसू में शुक्रवार को अजीतमल उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंदु गुप्ता एवं समस्त सभासदों शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास कार्य करेंगे, जनता को पूरा भरोसा दिलाते हैं।
नगर निकाय चुनाव में जिले की अटसू नगर पंचायत का मुकाबला बेहद भी दिलचस्प था। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी रिचा राजपूत को मैदान में उतारा था। रिचा सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव पर ट्वीट कर सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने मतगणना के दौरान कई बार प्रभावित भी किया था। कई बार मतगणना को रोक कर मतगणना कार्य में लगे कर्मियों को बदला गया था। दो बार हुई मतगणना के बाद पूर्व चेयरमैन स्वदेश प्रकाश पोरवाल की पत्नी एवं निर्दलीय उम्मीदवार इंदु गुप्ता को दो से पांच मतों से विजयी घोषित किया गया था।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित इंदु गुप्ता ने कहा कि नगर की जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। साथ ही बिना भेदभाव के नगर पंचायत क्षेत्र में विकास काम कराए जाएंगे। समारोह में नवनिर्वाचित सभासद शिवांगी, रीमा, अनिता, संदीप, जितेंद्र बाबू, आशीष, शिवम, हरिकृष्ण, शिवपाल ने भी शपथ ली।
इस दौरान सांसद रामशंकर कठेरिया, रामजी उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, इटावा जिले की लखना से अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल, पूर्व चेयरमैन लल्लू बाथम, इजहार अहमद उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित