अज्ञात वाहन के टक्कर से किसान की माैत
औरैया, 09 अगस्त (हि. स.)। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में भर्रापुर निवासी 50 वर्षीय किसान रामानन्द शर्मा पुत्र विजय बहादुर खेती किसानी का कार्य से औरैया जा रहा था।सेंगर नदी के पुल के निकट अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी,जिससे वह बाइक सहित गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहां से पुलिस उस ेलेकर औरैया स्थित अस्पताल पहुंची,जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फफूंद थाना पुलिस ने माैत हाेने के बाद उसकी पहचान कराने चाही लेकिन पहचान नहीं हाे सकी। इसके बाद मौके पर पहुंची मृतक के बेटी शालू 25 वर्ष, शिब्बू 18 वर्ष, राहुल 20 ने उसकी पहचान की।इस संबंध में थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि रामानन्द के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उसके बारे में मिली जानकारी में वह लगभग 15 वर्ष पूर्व बच्चों की पढ़ाई के लिए औरैया के माेहल्ला गायत्री नगर में किराए के मकान में परिवार सहित रह रहा था। खेतों पर धान की फसल में राेपाई होनी थी, जिसकी वजह से वह गांव भर्रापुर आया था एवं वापस घर काे जा रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey