शिक्षकाें ने समस्याओं को लेकर बीएसए साैंपा ज्ञापन

 


औरैया, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद यादव के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर बीएसए संजीव कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में एक ही पद पर 23 साल की सेवा पूरी कर चुके अध्यापकों को प्रोन्नत वेतनमान, शिक्षकों को माह की पहली तारीख को वेतन देने, कन्वर्जन कास्ट व रसोइया मानदेय अधतन दिया जाये, एक साल से फलों के मद की बकाया धनराशि का भुगतान करने जैसे समस्याओं काे गिनाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिया। ज्ञापन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखा अधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री अरविंद राजपूत, अशोक भास्कर, सुनील यादव, संजय सेंगर, वीरपाल यादव, ओम कुमार यादव, अरविंद दुबे, दीपक दुबे, पंकज कठेरिया, पंकज तिवारी, बुद्धपाल यादव, संजीव सविता, ओम नारायण पाल, सुदीप यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा