एआरटीओ का कार चालक के वीडिया वायरल से हड़कम्प
औरैया, 28 जुलाई (हि. स.)। रविवार को सोशल मीडिया पर एआरटीओ की कार के चालक का एक वीडियो वायरल हुआ। एआरटीओ कार्यालय के अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया। वायरल वीडियो में एआरटीओ का कार चालक अकेले कार लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहनों को रोककर चेकिंग करता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल हुए वीडियो में एक युवक एआरटीओ की कार में चालक सीट पर बैठे युवक से यह पूछ रहा है कि आपके अधिकारी नहीं है। आप किसके अधिकार से वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। इसके बाद युवक कार से उतरकर एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर की खिड़की खोलता है। जिसके बाद डंपर चालक से पूछताछ करने लगता है। सामने आए वीडियो ने एक बार फिर से एआरटीओ कार्यालय के अधिकारियों की धड़कने बढ़ा दी।
बिना अधिकारी के प्राइवेट चालक के द्वारा वाहनों की चेकिंग पर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि पूरा मामला कब का है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं पूरे मामले को लेकर एआरटीओ सुदेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। यह कार चालक उनका कर्मचारी नहीं है। प्राइवेट तौर पर वाहन लगा हुआ है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश