औरैया : 158 हुनरमंद युवाओं को मिली नौकरी तो खिल उठे चेहरे

 


- ब्लाक स्तर पर आयोजित किया गय़ा रोजगार मेला

- तीन सौ से अधिक युवाओं ने किया प्रतिभाग

औरैया, 27 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को औरैया सदर ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें तीन सौ से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों ने 158 हुनरमंद युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार दिया।

आक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित इस रोजगार मेला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा हर व्यक्ति के शिक्षित कर रोजगार से जोड़ना है। इसके लिए कई योजनाएं संचालित की जा रहीं है।

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि अपने हाथों को मजबूत करने के लिए चयनित स्थानों पर नौकरी करने छात्र-छात्राएं जरूर जाएं।

जिला समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि सभी ब्लाकों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर होगा, जिन्हें नौकरी की तलाश हैं। मेले में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों से सीधे संपर्क करने का मौका भी मिलेगा। मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उचित नौकरी दिलाने में मदद करना है। यह उन्हें अपने करियर को एक नई दिशा देने में मदद करेगा।

जिला कौशल प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में पहुंचे 318 युवाओं का विभिन्न कंपनियों से आए अधिकारियों ने साक्षात्कार लिया। जिसमें 158 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया। समाजसेवी राजवर्धन शुक्ल ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर आक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान, शिवा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, रघुवीर महिला एवं बाल जनकल्याण समिति, विजन इंडिया सर्विसेज प्रा. लि. सौनिट ग्रुफ आफ स्टडीज एजूकेशनल सोसायटी आदि कंपनियों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार, अजय शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित