सड़क सुरक्षा माह प्रारंभ, डीएम ने की यातायात नियमों के पालन की अपील
औरैया, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को परिवहन कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का स्वेच्छा से पालन करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है। शराब अथवा किसी भी मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है, क्योंकि इससे चालक की चेतना प्रभावित होती है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने ओवर स्पीडिंग, स्टंट करने और सड़क पर रील बनाने जैसी गतिविधियों से बचने की भी अपील की।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा जनपद से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होती है, जिसमें छोटी-छोटी लापरवाहियां भी बड़े हादसों का कारण बनती हैं। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने सभी से यातायात नियमों के पालन की शपथ लेने का आह्वान किया तथा हिट एंड रन और गोल्डन ऑवर योजना की जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार