सीओ ने  हटवाया अतिक्रमण, दो दिनों का दुकानदारों को अल्टीमेटम

 


औरैया, 26 जुलाई (हि.स.)। जनपद के फफूंद नगर अंतर्गत अछल्दा चौराहा पर दुकान के सामने रोड पर बैंच व सामान रखकर अतिक्रमण किये लोगों को क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने हटवाया। दोबारा लगाने पर वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

सीओ ट्रैफिक भरत पासवान शुक्रवार को अचानक फफूंद कस्बा के अछल्दा चौराहा पर पहुचे, जहां पर उन्होंने ने दुकानों के सामने अतिक्रमण किये लोगों को देखा ताे उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर फफूंद थानाध्यक्ष गंगादास गौतम को बुलाया और सड़क पर अतिक्रमण किये लोगों का सामान हटवाया। दो दिनों के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है। सीओ की इस कार्यवाही से अतिक्रमण किये दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / दीपक वरुण / मोहित वर्मा