सर्पदंश से बालक की मौत, मचा कोहराम
Sep 6, 2024, 18:35 IST
औरैया, 06 सितंबर (हि. स.)। दिबियापुर थाना क्षेत्र के मडनई गांव में शुक्रवार को रसोई में खेलते समय बालक की सर्पदंश से मौत हो गई। इस घटना से स्वजन में कोहराम मच गया।
कंचौसी चौकी इलाके के गांव मडनई निवासी जितेंद्र सिंह में गांव मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार को उनका छोटा पुत्र ऋतिक (आठ वर्ष) घर में बाल खेल रहा था। इसी बीच बालक के हाथ में सर्प ने डस लिया। बालक के चीखने पर परिजन आए तो देखा कि एक सांप कमरे में किनारे घूम रहा है। आनन-फानन में परिजन जब बच्चे को लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। ऋतिक गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार