औरैया: अज्ञात कारणों से दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

 














औरैया, 12 जून (हि.स.)। जनपद में फफूंद कस्बे के दिबियापुर रोड पर बनी दुकानों में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जानकारी पर स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

फफूंद थाना क्षेत्र के दिबियापुर-फफूंद मार्ग पर साइकिल, रेडीमेड कपडे़ समेत अन्य चीजों की दुकान हैं। देर रात को इन दुकानों में आग लग गई। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने जब आग में धधकती दुकानों को देखा तो बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है, लेकिन विकराल आग को बुझाने में असफल रहे। फौरन फायर बिग्रेड और पुलिस को खबर दी। सूचना पर दमकल कर्मी और पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

फायर बिग्रेड के अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन आग से दुकानों में रखा गया सारा सामान जलकर खाक हो चुका है। अभी इसका आकलन किया जा रहा है कि कितनें का नुकसान हुआ है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/दीपक/मोहित