इविवि बॉटनी के प्रोफेसर सब्जी की फसलों में विषाक्ता दूर करने पर शोध करेंगे

 


- इविवि के प्रो. एसएम प्रसाद को सीएसआईआर से मिला एमेरिट्स साइंटिस्ट का रिसर्च प्रोजेक्ट

प्रयागराज, 11 सितम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के प्रो.एसएम प्रसाद को वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की ओर से एमेरिट्स साइंटिस्ट रिसर्च प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रो. एसएम प्रसाद को 40 लाख रूपये का अनुदान मिला है। अब प्रो. एसएम प्रसाद कीटनाशकों के छिड़काव से सब्जियों में फैल रहे जहर को खत्म करने की विधि पर शोध करेंगे।

प्रो. एसएम प्रसाद ने बुधवार को बताया कि कीटों को मारने के लिए किसान वर्तमान में कीटनाशकों का अधिक मात्रा में छिड़काव करते हैं। ऐसे में सब्जियों पर भी इस कीटनाशकों का असर आ जाता है। ये कीटनाशक मानव के स्वास्थ्य पर गम्भीर खतरा बन रहे हैं। ऐसे में इनके प्रभाव को खत्म करने के लिए शोध करने की आवश्यकता है। काउंसिल फार साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के सब्जियों पर कीटनाशकों के प्रभाव को कम करने के क्षेत्र में काम करने के लिए शोध अनुदान प्रदान किया है।

उन्होंने बताया कि सब्जियों में प्रवेश करने के बाद कीटनाशक आसानी से खाद्य श्रृंखला में प्रवेश कर जाते हैं। जो मानव स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं। हालांकि गामा अमीनोब्यूट्रिक एसिट और नाइट्रिक आक्साइड के प्रयोग से कीटनाशकों के असर को कम किया जा सकता है। इस शोध परियोजना के तहत पूरे भारत में कीटनाशकों के दुष्प्रभाव से किसानों के साथ आम लोगों को भी लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र