एबीवीपी ने इविवि प्रशासन से चुनाव वाले दिनों में परीक्षाएं स्थगित करने की उठाई मांग

 


प्रयागराज, 03 मई (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों की 13 व 20 मई को प्रस्तावित परीक्षाओं को उसी दिन आम चुनाव के चलते स्थगित कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय के बी.ए.एलएल.बी, एलएल.बी तथा एलएल.एम की परीक्षाएं 8 से 20 मई तक आयोजित करवाई जा रही हैं। आम चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई तथा पांचवें चरण का मतदान 20 मई को प्रस्तावित है। इसी दिन परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं। इस समस्या के चलते विश्वविद्यालय के कई छात्र मतदान करने से वंचित रह जाएंगे।

इविवि अभाविप इकाई अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी और इकाई मंत्री आयुष्मान चौहान ने कहा कि मतदान करना सभी का विधिक अधिकार है। विश्वविद्यालय के विधि संकाय की परीक्षाएं और आम चुनाव की तिथि एक दिन पड़ने के चलते कई छात्र मतदान नहीं कर पाएंगे। इसलिए अभाविप उन तिथियों पर परीक्षा न कराए जाने की मांग करती है। इसी के तहत परीक्षाओं को आम चुनाव के चलते स्थगित कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप