वाराणसी: छठवें अन्तर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में दिखा लघु फिल्मों का आकर्षण
- 38 फिल्में दिखाई गईं,अभिनेत्री देबाश्री रॉय, मधुरिमा तुली ने भी महोत्सव में की भागीदारी
वाराणसी,02 दिसम्बर (हि.स.)। छठवें अन्तर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में दूसरे दिन शनिवार को युवा दर्शकों में लघु फिल्मों का क्रेज दिखा। पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से प्रायोजित और इंडियन इन्फोटेन्मेट मीडिया कॉरपोरेशन के बैनर तले कमिश्नरी सभागार में आयोजित महोत्सव में फिल्मों को देखने के लिए युवा जुटे रहे। दूसरे दिन पर्यटन और संस्कृति से सम्बंधित फिल्मों की स्क्रीनिंग भी हुई।
महोत्सव में 93-94 फिल्मों की श्रृंखला की लगभग 38 फिल्में दिखाई गईं। प्रदर्शित इन फिल्मों में नेपाल से आई बाइसिकल हीरो जो एक जांबाज़ साईकिल चालक की कहानी कहती है जिसने 11 साल में सायकल पर दो लाख इक्कीस हज़ार कि.मी. का सफर तय किया और पूरी दुनिया में घूमा और न जाने कितने ही खतरों से खेलना पड़ा। इस फिल्म को खूब सराहना मिली। दूसरी फिल्म ब्राज़ील की - आईसलैंड भी युवाओं को खूब पसन्द आई। दर्शकों को आईसलैंड के रोमांचक पर्यटन स्थलों की सैर करने का एहसास होता रहा।
महोत्सव के चेयरमैन और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के निर्माता निर्देशक देवेन्द्र खंडेलवाल के अनुसार महोत्सव में 44 देशों से आई 95 फिल्में दिखाई जा रही है। महोत्सव के पिछले संस्करण में मात्र सात अवॉर्डस दिए जाते थे। लेकिन इस बार दो खास अवॉर्डस और जोड़े गये हैं। पहला है दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म और दूसरा है बेस्ट फिल्म इन यूपी चैलेंज कम्पीटीशन। दर्शकों की जूरी को फेस्टीवल टीम ने ही सलेक्ट किया है।
महोत्सव में रविवार सुबह की पहली फिल्म रहेगी एक्स्प्लोरिंग द ग्रेट इंडियन लीगेसीस, भारत की ये फिल्म भारत के जी-20 आदर्श वाक्य 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' पर एक वैज्ञानिक संगीतमय वृत्तचित्र है। महोत्सव में अभिनेत्री सुश्री देबाश्री रॉय,अभिनेता सुधीर पांडे, लेखक निर्देशक रूमी जाफरी, एक्ट्रेस मधुरिमा तुली, निर्माता निर्देशक विनोद गनात्रा, अशोक कुमार बर्मन आई.ए.एस. (रि), और गेस्ट ऑफ ऑनर अभिनेत्री सौम्या टण्डन भाग ले रही है।
उत्तर प्रदेश में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी में संस्कृति पर्यटन पर लघु फिल्मों के छठे अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित