चोरी के माल सहित तीन गिरफ्तार

 


जालौन, 17 मार्च (हि.स.)। लोक सभा चुनाव की तारीख आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई में चुनाव को देखते हुए अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाए गए अभियान में आटा थाना प्रभारी लोकेन्द्रसिंह पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे, उसी समय मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों रोहित कुमार, संदीप निवासी गण ग्राम करमेर थाना आटा तथा उमेश उर्फ कल्लू निवासी ग्राम मसगुवां थाना राठ हमीरपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और चोरी की एक अंगूठी,दो जोड़ी तोड़ियां व 2250 रुपए नकद बरामद किए। थाना प्रभारी लोकेन्द्रसिंह ने बताया कि ये बहुत शातिर बदमाश हैं । इनके खिलाफ आटा थाना में और भी मुकदमे दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम