अटल जी भारतीय राजनीति में एक अजातशत्रु के रूप में जाने जाते हैं: अजीत प्रजापति
जौनपुर,24 दिसंबर (हि.स.)।यूपी के जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर बुधवार शाम कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उनके योगदान को याद किया गया एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि अटलजी भारतीय राजनीति में एक अजातशत्रु के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने राजनीति में एक विशिष्ट और सराहनीय मुकाम हासिल किया वाजपेयी जी अपने छात्र जीवन के दौरान पहली बार राष्ट्रवादी राजनीति में तब आये जब उन्होंने वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन जिसने ब्रिटिश उपनिवेशवाद का अंत किया, में भाग लिया। वह राजनीति विज्ञान और विधि के छात्र थे और कॉलेज के दिनों में ही उनकी रुचि विदेशी मामलों के प्रति बढ़ी। उनकी यह रुचि वर्षों तक बनी रही एवं विभिन्न बहुपक्षीय और द्विपक्षीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपने इस कौशल का परिचय दिया वाजपेयी जी ने अपना करियर पत्रकार के रूप में शुरू किया था और 1951 में भारतीय जन संघ में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी। आज की भारतीय जनता पार्टी को पहले भारती जन संघ के नाम से जाना जाता था जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का अभिन्न अंग है। जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने कहा कि 1980 में हुए भाजपा के पहले अधिवेशन को याद करते हुए कहा, अटलजी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा आज उनका यह सपना साकार हुआ है भाजपा को एक राष्ट्रवादी दल बताते हुए कहा कि अटलजी के नेतृत्व में भाजपा ने भारत को एक सुदृढ़ और समर्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य किया।जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया ने कहा कि अटलजी को 1992 में पद्म विभूषण, 1994 में श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार, लोकमान्य तिलक पुरस्कार, और 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उनके कार्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के लोग प्रेरित रहे।
जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के माध्यम से देश को सड़क मार्ग से जोड़ा और कावेरी जल विवाद जैसे लंबे समय से लंबित मुद्दों का समाधान किया।उक्त अवसर पर आमोद सिंह परविंदर चौहान इंद्रसेन सिंह घनश्याम यादव नीरज मौर्य अमरनाथ पांडेय विकास ओझा जय शंकर पाल सुधांशु सिंह प्रमोद प्रजापति शरद टंडन शुभम मौर्य आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव