अटल की देशभक्ति, सेवा और अदम्य साहस हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे : कृषि मंत्री

 


देवरिया, 27 दिसम्बर (हि.स.)। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी अटल जी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिसमें उनके छात्र जीवन से लेकर प्रभावशाली राजनीतिक सफर को विस्तार से दर्शाया गया है ।

शाही ने प्रदर्शनी में अटल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और कहा, अटल जी की देशभक्ति, सेवा और अदम्य साहस हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। उनकी दूरदर्शी सोच ने भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई। उन्होंने अटल जी के जीवन से जुड़ी स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी उनके बहुआयामी व्यक्तित्व और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान की गवाही देती है।

प्रदर्शनी में अटलजी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान लिए गए ऐतिहासिक फैसलों, भारत के विकास और समृद्धि के बड़े प्रयासों को भी रेखांकित किया गया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अटल जी का जीवन सुशासन और राष्ट्र सेवा का प्रतीक है, और उनकी विरासत हमें हमेशा मार्गदर्शन देती रहेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, गंगा सिंह कुशवाहा, महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, ब्लाक प्रमुख रामाशीष गुप्ता, राजेंद्र विक्रम सिंह, अभिषेक राय अंकुर, मंडल उपाध्यक्ष मुकुल मणि त्रिपाठी सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अटल जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य अटल जी के जीवन और योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक