अटल जन्म शताब्दी समारोह व वीर बाल दिवस सहित सभी अभियानों में दिखायें सहभागिता : अन्नू श्रीवास्तव
फतेहपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भाजपा की संगठनात्मक कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को जेल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया। पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की वृहद तैयारी की चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव द्वारा जिम्मेदारियों को बांटा गया।
उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष पर अटल स्मृति वर्ष मनाया जायेगा। अटल जी एक दूरदर्शी राजनेता थे जिन्होंने भारत को 21वीं सदी में अग्रसर किया उनके सुशासन की विरासत में पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध विजय के साथ ही गांव गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना का शुभारंभ किया गया। उनकी विरासत को सम्मान देने व आम नागरिकों को प्रेरित करने के लिए संवाद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन मूल्यों व उपलब्धियों को याद रखना है। वहीं वीर बाल दिवस जिसे भारत सरकार द्वारा 26 दिसम्बर को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया है। उसे भी विभिन्न सामाजिक आयामों के रूप में मनाना है।
जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा 24 दिसम्बर को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अटल जी की स्मृति में सभी प्रतिमाओं की साफ-सफाई व शायंकाल अटल जी की प्रतिमाओं और जिला कार्यालय में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आगामी 25 दिसम्बर से 31दिसम्बर के मध्य विधानसभा स्तर पर अटल स्मृति सम्मेलनों को आयोजित जाना है। वीरबाल दिवस पर दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों साहबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की शहादत पर लघु वीडियो फिल्म व विद्यालयों व महाविद्यालयों में उनके जीवन चरित्र विषय पर संगोष्ठियां आयोजित होंगी।
इस मौके पर महामंत्री नीरज सिंह, महामंत्री पुष्पराज पटेल, महामंत्री उदय लोधी, महामंत्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी बैजनाथवर्मा, पुष्पा पासवान, सुशीला मौर्य, कुलदीप भदौरिया, विजय प्रताप सिंह, मधुराज विश्वकर्मा, अभिजीत भारती, अमित शिवहरे, ज्योतिप्रवीण, अभिषेक शुक्ला, कमलेश योगी, स्वरूप राज सिंह जूली, विजय लक्ष्मी, पंकज त्रिवेदी, प्रदीप गर्ग, राजबहादुर पासवान, राम महेश निषाद, बलराम द्विवेदी, आशीष तिवारी, रमीज खान, अरुण लोधी, संतोष गुप्ता, पुरन सिंह, ओम मिश्रा, रिंकू लोहारी, शुभम तिवारी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
--
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार