अटलजी ने देश को सामरिक व आर्थिक रूप से मजबूत किया : नरेंद्र सिंह गौर
प्रयागराज, 16 अगस्त (हि.स.)। भाजपा महानगर की ओर से सिविल लाइन पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को उनकी पुण्य तिथि पर संगोष्ठी कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि देश में जब-जब राजनीतिक शुचिता, राष्ट्रहित के प्रति निष्ठा व सिद्धांतों के प्रति अडिगता की बात आएगी, अटलजी जरूर याद आएंगे। एक तरफ जहां भाजपा की स्थापना के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रहित की वैचारिकी को लोकप्रिय बनाया, वहीं प्रधानमंत्री के रूप में देश को सामरिक व आर्थिक रूप से मजबूती दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई राजनीति के शिखर पुरुष रहे और उनका जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा। इस अवसर क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, मुरारी लाल अग्रवाल, रणजीत सिंह, देवेश सिंह, ज्ञानेश्वर शुक्ला, राजेश केसरवानी आदि ने अटल जी के जीवन चरित्र दर्शन डाला। संचालन मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने किया।
इसी क्रम में महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के छठवें पुण्य स्मरण दिवस पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन मनकामेश्वर मंदिर में किया गया। महापौर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अटलजी ने भारतीय राजनीति में सेवा और सुशासन की मजबूत आधारशिला रखी और पोखरण परमाणु परीक्षण द्वारा सम्पूर्ण विश्व को भारत के विराट सामर्थ्य का परिचय दिया। उनके नेतृत्व में भारतीय सैनिकों ने कारगिल विजय ऑपरेशन को सफल बनाते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार भगाया। उनका जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा। उनके विचार भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादाई रहेंगे।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध सुंदरकांड पाठ गायक अजय याग्निक द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / राजेश