निर्वाचन कार्य की गोपनीयता भंग करने पर सहायक अध्यापक सस्पेंड
हमीरपुर, 21 मई (हि.स.)। पोलिंग बूथ के अंदर केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं निरंजन ज्योति के साथ सेल्फी लेने वाले मतदान कर्मी को मंगलवार के दिन जांच के बाद निलम्बित कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आलोक सिंह ने मंगलवार को शाम बताया कि मुस्करा ब्लाक के उमरी गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक आशीष कुमार आर्या की विद्यामंदिर इंटरकालेज हमीरपुर के मतदेय स्थल-११२ में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर ड्यूटी लगाई गई थी। बताया कि मतदान के दिन सहायक अध्यापक ने फोटो खींचते हुए सेल्फी ली जो सरासर गलत है। इसने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की गोपनीयता भंग की है। इसने कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर विभाग की छवि धूमिल की है। बीएसए ने बताया कि इस सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुस्करा ब्लाक संसाधन केन्द्र में सम्बद्ध किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश