लोक सेवा आयोग ने सहायक रसायनज्ञ व रीडर शल्य तंत्र का परिणाम घोषित किया

 


प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने सोमवार को सहायक रसायनज्ञ पद के लिए रिक्त दो पदों तथा रीडर शल्य तंत्र के एक पद के लिए परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के उप सचिव डी.पी पाल ने बताया है कि उप्र भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अंतर्गत सहायक रसायनज्ञ पद के लिए कुल 9 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार 15 मार्च, 2024 को हुआ था। जिसके उपरान्त मु0 फहद जमाली एवं इशिता बनर्जी सिन्हा को चयनित किया गया है।

इसी क्रम में आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि उप्र आयुष विभाग के अंतर्गत उप्र राज्य आयुर्वेदिक महाविद्यालय में रीडर शल्य तंत्र के एक पद के लिए 17 मार्च, 2024 को सात अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए उपस्थित थे। जिसमें शैलेश कुमार को चयनित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन