विधानसभा की कार्यवाही शनिवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
Feb 2, 2024, 13:19 IST
लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा का सत्र शनिवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानमंडल के बजट सत्र का शुभारंभ हुआ। दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में अभिभाषण के दौरान विपक्षी सपा के सदस्यों ने हंगामा किया। हंगामे के बीच ही राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पवन