हत्या से पहले 'अल्लाह हू अकबर' लिखकर फिरौती मांगना देश का दुर्भाग्यपूर्ण : विधायक

 


कानपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सोमवार की शाम से लापता कपड़ा कारोबारी के बेटे का शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। शव बरामद होने के साथ ही हत्यारोपी भी गिरफ्तार कर लिये गये, लेकिन हत्या से पहले 'अल्लाह हू अकबर' के नाम से लिखा गया फिरौती मांगने का पत्र चर्चा का विषय बन गया।

इस पर सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश में जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उसी का परिणाम है। हत्या से पहले फिरौती मांगने के लिए पत्र में एक विशेष समुदाय के धार्मिक शब्दों को लिखना देश का दुर्भाग्य है, जबकि हत्यारोपी भी हिन्दू है।

रायपुरवा थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी मनीष कनोडिया का बेटा कुशाग्र कनोडिया(17) सोमवार की शाम से उस समय गायब हो गया, जब वह कोचिंग पढ़ने गया था। पुलिस की सक्रियता से मंगलवार को कुशाग्र का शव उसकी पूर्व शिक्षिका रचिता तिवारी के प्रेमी प्रभात शुक्ला के घर से बरामद हो गया। शव बरामद होने से पहले व्यापारी के परिजनों ने एक पत्र पुलिस को सौंपा जो फिरौती से संबंधित था। पत्र में फिरौती तो मांगी ही गई थी साथ ही अल्लाह हू अकबर शब्द का जिक्र किया गया। इससे पुलिस भ्रमित हो गई लेकिन सीसीटीवी के जरिये व्यापारी के घर फिरौती का पत्र फेंकने वाला युवक दबोच लिया गया। अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी ही थी कि फिरौती पत्र में लिखे धार्मिक शब्दों की चहुंओर चर्चा होने लगी। यह कयास लगाया जाने लगा कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने घटना को अंजाम दिया और मीडिया जगत में भी खबरें प्रसारित होने लगी।

मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि युवक की हत्या संबंधों के बीच हुई है। हत्या के सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिये गये हैं। हत्या में शामिल शिक्षिका रचिता तिवारी व्यापारी के बेटे कुशाग्र को पहले कोचिंग पढ़ाती थी। हत्या के मुख्य आरोपित प्रभात शुक्ला रचिता का प्रेमी है तथा एक अन्य आरोपित आर.एन. उर्फ अंकित तिवारी है। हत्या एवं अपहरण में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है। जल्द ही घटना का पूर्णतया खुलासा किया जाएगा और फिरौती भरे पत्र की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, फिलहाल हत्यारोपियों ने स्वीकार किया है कि पुलिस को भ्रमित करने के लिए फिरौती पत्र में अल्लाह हू अकबर जैसे धार्मिक शब्द लिखे गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश