बागपत में एशिया चैंपियन पहलवान ने किया जलसमाधि का ऐलान

 


बागपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। एशिया चैंपियन सुभाष पहलवान ने गंदगी से परेशान आकर गंदे नाले में ही जल समाधि लेने का ऐलान किया है। अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर जनप्रतिनिधियों, मिल प्रबंधन, शासन-प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है। समस्या का समाधान नही हुआ तो उन्होंने जीवन का त्याग करने की घोषणा की है।

एशिया चैंपियन सुभाष पहलवान दो दिनों से अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर मलकपुर चीनी मिल के गंदे नाले से हो रही समस्याओं के बारे में बात कर रहे हैं। मिल की गंदगी, प्रदूषण से लेकर नाले की वजह से हो रही मौतें, बीमारी पर भी सुभाष पहलवान काफी चिंतित हैं। मंगलवार की शाम सुभाष पहलवान फेसबुक पर लाइव आए। उन्होंने इस बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, मिल प्रबन्धन से लेकर सरकार को स्पष्ट कहा कि या तो वे इस समस्या का हल निकलवाये या फिर वे इसी मिल के नाले में जल समाधि लेकर अपने जीवन का त्याग कर दूंगा। उन्होंने कहा कि उन्हें इसका कोई राजनैतिक लाभ भी नहीं चाहिए, इसकी भी वे घोषणा करते हैं। फेसबुक लाइव आकर सुभाष पहलवान ने कहा कि लॉयन और मलकपुर के ग्रामीणों से भी एकजुट होकर इस लड़ाई के लिए तैयार रहे क्योंकि उनका यह क्षेत्र बेशक दुनिया में मलकपुर के नाम से जाना जाता है, लेकिन बिना लॉयन के मलकपुर का नाम भी अधूरा हैं।

एशिया चैंपियन ने कहा कि प्रदूषण की जो लास्ट स्थिति होती है वह सब इस नाले की वजह से हो रही है। आने वाले दिनों में यह प्रदूषण मौत का सबब बनेगा यानी हमारे और इसके आसपास के गांवों को भी यह बर्बाद कर देगा। विशेषकर युवा पीढ़ी या हमारी आने वाली पीढ़ी को यह बर्बाद क़र देगा। उन्होंने कहा कि इस नाले की वजह से गांव भी छोड़कर नहीं भागा जाएगा क्योंकि वह समाधान नहीं हैं। इस समस्या का एक ही समाधान है मिल पर दबाव बनाया जाए और मिल पर दबाव बनाएगी सरकार और सरकार पर दबाव बनाएंगे हमारे जनप्रतिनिधि और इनपर दबाव हमसब मिलकर बनाएंगे। एशिया चैंपियन की इस तरह की घोषणा के बाद लॉयन मलकपुर गांव ही नहीं पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है। एसडीएम बडौत का कहना है कि मामले को लेकर बातचीत की जा रही है। समाधान के प्रयाश किये जा रहे है। ज़िलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल ने मामले में कहा है कि सम्बंधित अधिकारियों से मामले की जानकारी ली जा रही है। बातचीत के बाद जानकारी साझा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी