पुलिस और न्यायालय को गुमराह कर रहा है आशू दिवाकर : आनंद प्रकाश तिवारी

 


कानपुर, 01 दिसम्बर(हि.स.)। किसान बाबू सुसाइड मामले के मुख्य आरोपी आशू दिवाकर रंजन ने यह दावा किया है कि घटनाक्रम में शुरू से आशू दिवाकर पुलिस के सम्पर्क में था और अभी तक पुलिस के सम्पर्क में ही है। यह आरोप शुक्रवार को मृतक की बेटी रूबी यादव ने लगाया है। हालांकि इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी का कहना है कि वह पुलिस और न्यायालय को गुमराह कर रहा है।

इस मामले में मृतक किसान बाबू के परिजन शुक्रवार को पुलिस आयुक्त आर.के.स्वर्णकार से मिलकर मुख्य आरोपी की पुलिस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने की मांग की हैं और इस मामले में अब तक पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट जाहिर की है।

इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी आशू दिवाकर पुलिस और न्यायालय को गुमराह कर रहा है। इससे पूर्व में आरोपी आशु दिवाकर रंजन ने कुछ पुलिस अधिकारी के संपर्क में होने की बात कह अस्पताल में भर्ती होने की झूठी बात कही। आरोपी सजा से बचने के लिए भरपूर कोशिश कर रहा है लेकिन पुलिस कहीं से भी उसके बचने की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/राजेश