कृपाशंकर सिंह दबंग आदमी हैं, वह कुछ भी करवा सकते हैं : अशोक सिंह
जौनपुर, 17 मई (हि.स.)। चुनाव का सियासी पारा जैसे-जैसे गर्म हो रहा है, वैसे वैसे उम्मीदवारों में एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाने का भी दौर जारी है। शुक्रवार को समाज विकास क्रांति पार्टी के उम्मीदवार अशोक सिंह के साथ प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान गाड़ियों को सही स्थान पर लगवाने को लेकर वाद विवाद हुआ और उन्हें विभिन्न धाराओं में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पाबंद कर दिया गया।
इससे आहत अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए पूरे घटनाक्रम का ठीकरा बीजेपी उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह पर लगा दिया। उनका गम्भीर आरोप की कृपा शंकर सिंह चाहते हैं मैं चुनाव से पीछे हट जाऊं और उनका रास्ता साफ हो सके। लेकिन मैं क्षत्रिय हूं मर जाऊंगा, लेकिन पीछे नहीं हटूंगा। कृपा शंकर सिंह के शह पर मुझे जिला प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है। मुझे हर तरह से और उनके कार्यकर्ता द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस होटल में वह रुके हैं उसे भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा अपना कार्यालय बना दिया गया है। उन्होंने कहा हर किसी को चुनाव लड़ने का हक है। उन्होंने कहा कि संगठन ने बताया कि वह काफी खतरनाक व्यक्ति हैं, वह मेरे साथ कुछ भी करवा सकते हैं। अगर मुझे कुछ होता है तो इसके लिए कृपा शंकर सिंह जिम्मेदार हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी उनके बेटे व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत