असम के राज्यपाल ने सपरिवार चित्रकूट पहुंच किए भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन
- राज्यपाल लक्ष्मण दास आचार्य ने नंगे पैर लगाई कामदगिरि पर्वत की पंच कोसीय परिक्रमा
-बांदा/चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल के आवास पर राज्यपाल का हुआ भव्य स्वागत
चित्रकूट,27 नवम्बर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने बुधवार की सुबह सपरिवार चित्रकूट पहुंच भगवान श्री कामतानाथ के दर्शन पूजन कर कामदगिरि पर्वत की पंच कोसीय परिक्रमा लगाई। इस दौरान कामतानाथ मंदिर के महंत मदन गोपाल दास जी महाराज ने राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का चंदन तिलक कर शाल, श्रीफल और भगवान श्री कामता नाथ जी का चित्र भेट कर अभिनंदन किया। इसके बाद असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने बांदा- चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल के आवास पहुंचने पर समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से लादकर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यपाल ने पूर्व सांसद के आवास पर बुंदेली व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने के साथ-साथ पूर्व सांसद श्री पटेल को मां कामाख्या देवी का प्रसाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट दौरे पर आए असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट स्थित मनोकामनाओं के पूरक भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन और पूजन किया। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ कामदगिरि पर्वत की पंचकोसी परिक्रमा लगाई। कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज ने भगवान श्री कामतानाथ का चित्र भेट कर राज्यपाल का अभिनंदन किया। वहीं प्राचीन मुखार बिंद में प्रधान पुजारी भरण शरण दास महाराज ने राज्यपाल को भगवान श्री कामतानाथ के दिव्य दर्शन कराकर प्रसाद प्रदान किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि आज चित्रकूट आकर मेरा जीवन धन्य हो गया। मैने भगवान श्री कामता नाथ जी से असम सहित सभी देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की है।
राज्यपाल ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समृद्ध, मजबूत, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत बन रहा है। इसमें भगवान श्री कामता नाथ जी महाराज का आशीवार्द मिले, हमारा देश पुनः विश्व गुरु बनकर स्थापित हो। आज भगवान के चरणों में मेरे द्वारा यही कामना की गई है। चित्रकूट धाम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने कहा कि जिस प्रकार से गूंगे व्यक्ति को फल खिला देने के बाद वो उसके आनंद की अभिव्यक्ति नहीं कर सकता है,उसी प्रकार से चित्रकूट आकर जो आनंद की प्राप्ति होती है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। वहीं कामतानाथ मंदिर के महंत मदन गोपाल दास महाराज ने कहा कि आज असम के राज्यपाल ने भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन और पूजन किया है। इसके साथ ही देश की सुख समृद्धि की कामना की है। चित्रकूट तीर्थ दर्शन के बाद असम के राज्यपाल बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल के आवास पहुंचे। जहां उनका पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह, सुनील सिंह पटेल, सुशील सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, शिवशंकर सिंह, रवि त्रिपाठी आदि ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल ने बुंदेली व्यंजनों का स्वाद पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल