चित्रकूट में असम के राज्यपाल लक्ष्मण दास आचार्य ने लिया बुंदेली व्यंजनों का जायका
चित्रकूट, 27 नवंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकूट के दौरे पर आये असम के राज्यपाल लक्ष्मण दास आचार्य ने बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल के आवास पर बुन्देली व्यंजनों का जायका लिया। इस दौरान राज्यपाल आचार्य ने श्री अन्न से बने व्यंजनों के स्वाद की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा घर जैसा स्वाद पाकर मन प्रसन्न हो गया।
बुधवार को चित्रकूट के दौरे पर आये असम के राज्यपाल लक्ष्मण दास आचार्य ने पूर्व सांसद के बल्दाउ गंज स्थित आवास पर दोपहर का भोजन किया। इस दौरान डायनिंग टेबल पर बुंदेली व्यंजनों का स्वाद चखकर महामहिम ने सुखद अनुभूति की। मिट्टी के बर्तन मे दाल, चाल, रसखीर, रायता, अलग-अलग प्रकार की चटनियां, चना की सब्जी, भाजी जैसी बुंदेली डिश का जमकर स्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल, मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सिंह पटेल, सुशील सिंह पटेल, शिवाकांत पांडेय, रवि त्रिपाठी आदि ने भी बुंदेली व्यंजनों का स्वाद चखा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल