बीएचयू अंतर संकाय हैंडबॉल टूर्नामेंट में खिताब कला संकाय ने जीता

 


वाराणसी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में चल रहे अंतर संकाय हैंडबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मैच शुक्रवार को विज्ञान संस्थान और कला संकाय के बीच खेला गया। खिताबी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कला संकाय ने विज्ञान संस्थान को 30- 22 के स्कोर से हरा दिया। वहीं, तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में सोशल साइंस संकाय ने डीएवी काॅलेज को 25- 12 से हराकर तीसरा स्थान अर्जित किया। मुख्य अतिथि संस्कृत विभाग, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय प्रोफेसर शशिकांत द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रोफेसर विक्रम डबास, पूर्व महासचिव, विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद डॉक्टर विद्या सागर सिंह, सेवानिवृत्त ग्राउंडमैन, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद छेदीलाल ने मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष एस.वी.एस. राजू, महासचिव प्रोफेसर बी.सी. कापड़ी ने विजेता टीम को बधाई दी। इस अवसर पर प्रोफेसर संजय सोनकर, प्रोफेसर संदीप कुमार, प्रोफेसर निर्मला होरो, प्रोफेसर ओमिना रेड्डी, प्रोफेसर मीनू लकड़ा, डॉक्टर प्रदीप चाहर, डॉक्टर अभिषेक वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी