एआरटीओ ने 2 स्कूली वाहन किए सीज, 16 का चालान

 


बाराबंकी, 17 जनवरी (हि.स)। बाराबंकी जिले में अनफिट स्कूली वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तृतीय सप्ताह 15 से 21 जनवरी तक चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अन्तर्गत अनफिट स्कूली वाहनों को सीज किया गया। अभियान का नेतृत्व कर रही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला ने सुबह विभिन्न मार्गों पर बिना फिटनेस व अनधिकृत संचालन मिलने पर 2 स्कूली वाहनों को सीज किया। 3 ओवरलोड वाहनों को भी मानकों का उल्लंघन मिलने पर थानों में निरुद्ध किया। 16 अन्य अभियोगों में चालान किये गये। एआरटीओ ने चालकों को कोई स्कूली वाहन बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के किसी भी हालत में बच्चों को लाने-जाने के लिए नहीं करने को लेकर निर्देशित किया तथा उल्लंघन करते मिलने पर उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही की चेतावनी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी