मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
बाराबंकी, 05 जून (हि.स.)। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रामसनेही घाट कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया आराेपित शुक्लनपुरवा मज़रे हथौन्धा निवासी रंजीत है। उसने अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर मंगलवार को एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था। पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गयी। इसे संज्ञाल लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र दिया था। चौकी हथौन्धा प्रभारी ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया और देर रात धर दबोचा। उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/राजेश