अपने लक्ष्य काे प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं ‘प्रेरणा’ : डॉ. गिरजेश कैन
मुरादाबाद, 04 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुरादाबाद में बुधवार को नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में ओरेकल आई हॉस्पिटल के निदेशक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरजेश कैन ने अपने अनुभव छात्र-छात्राओं से साझा किए।
डॉ. गिरजेश कैन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए अपने सत्र् की शुरुआत प्रेरणा के महत्व के साथ की। प्रेरणा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह व्यक्तियों को अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है, चुनौतियों पर काबू पाती है और फोकस और दृढ़ संकल्प बनाए रखती है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रेरणा महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने, प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा और दृढ़ता प्रदान करती है, इसलिए हमें जीवन में प्रेरणा का पालन करना होगा। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी क्योंकि लक्ष्य प्रगति और उपलब्धियों का आकलन करने के लिए मानक प्रदान करते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए क्योंकि हमारे विचार हमारे जीवन को दर्शाते हैं।
डा. कैन ने बताया कि सकारात्मकता स्वस्थ बातचीत को बढ़ावा देती है और हमारे कार्यों को मजबूत करती हैं। उन्होंने छात्रों को सूखी आंखों की अवधारणा और इससे खुद को बचाने के बारे में जानकारी प्रदान की । उन्होंने इससे संबंधित सुझाव दिए और साथ ही कुछ आंखों के व्यायाम के बारे में भी बताया।
एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष सक्सेना ने कार्यक्रम की उपयोगिता से विद्यार्थियों को अवगत कराया। एमआईटी के डायरेक्टर डॉ रोहित गर्ग ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा विद्यार्थियों को भविष्य की कैरियर संभावनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ रोहित गर्ग एवं अप्लाइड साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष सक्सेना द्वारा डॉ गिरजेश कैन का स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुचिता सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के डॉ अनिमेष अग्रवाल, डॉ नितिन कुमार अग्रवाल, डॉ ललित मोहन त्रिवेदी, डॉ सचिन अग्रवाल, सुचिता सक्सेना के अलावा समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण,सभी नव प्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल