अपर्णा यादव ने राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया

 


लखनऊ, 19 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शनिवार को श्रीराम औद्योगिक अनाथालय, अलीगंज, लखनऊ से स्थानान्तरित की गयी 33 बालिकाओं एवं 02 नवजात शिशुओं का हाल-चाल लेने हेतु राजकीय बाल गृह, सिंधी खेड़ा, पारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर्णा यादव ने सभी बालिकाओं से बातचीत की। उन्होंने बालिकाओं को समझाया कि नये स्थान से सामंजस्य स्थापित करने में उन्हें को कुछ समय लगेगा। उपाध्यक्ष ने संस्था के कर्मचारियों को स्थानान्तरित बालिकाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

उन्होंने जिला होमगार्ड कमाण्डेंट के माध्यम से 12 महिला होमगार्ड तथा 03 पुरूष एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होमगार्ड उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, संस्था अधीक्षिका सफलता एवं सूर्यकान्त चौरसिया, बाल संरक्षण इकाई एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन