श्री काशी विश्वनाथ धाम में अनुराधा पाल ने तबला वादन से लगाई हाजिरी

 


-विशेष प्रस्तुति देख शिवभक्त भी हुए आह्लादित

वाराणसी, 26 सितम्बर (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित मंदिर चौक में गुरुवार शाम जानी मानी तबला वादक अनुराधा पाल ने विशेष प्रस्तुति से दरबार में हाजिरी लगाई। सुबह-ए-बनारस तथा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के संयुक्त पहल पर अनुराधा पाल ने तबला वादन की विशेष प्रस्तुति कर उपस्थित शिवभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर मंदिर के डिप्टी कलेक्टर ने अनुराधा पाल को सम्मानित किया। मंदिर न्यास के अनुसार निरंतर ऐसे ही भव्य, दिव्य एवं पवित्र सनातन कार्यक्रम धाम परिसर में आयोजित कर परंपरा को अक्षुण्ण उल्लास से परिपूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। न्यास सनातन मतावलंबियों से निरंतर पर्व आयोजन से संबधित नवाचारों को और उपयोगी बनाने के संबंध में सुझाव भी आमंत्रित करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी