पशुपालन विभाग की बैठक में डीएम के तेवर सख्त, लापरवाही पर वेतन कटौती का निर्देश

 


सीतापुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने जनपद में तैनात सभी पशु चिकित्साधिकारियों और उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय में मुख्यालय पर ही रहें और बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी समय से ड्यूटी पर उपस्थित होकर आवंटित कार्यों को पूर्ण निष्ठा से करें।

जिलाधिकारी ने सभी गौआश्रय स्थलों में चारा, पानी, अलाव, तिरपाल व अन्य मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बीमार पशुओं के समय पर इलाज और गौशालाओं के नियमित निरीक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना अनुमति अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में विभाग की अन्य योजनाओं—कुक्कुट विकास नीति, चरागाहों में बुआई, पशुओं के टीकाकरण व गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने—की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने वर्मी कम्पोस्ट व गोबर से दिये बनाने का प्रशिक्षण आयोजित करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एम.पी. सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma