अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने मुरादाबाद में निकाली 'बलात्कारी की अर्थी यात्रा'

 


मुरादाबाद, 21 अगस्त (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल मुरादाबाद के तत्वावधान में बुधवार को पान का दरीबा स्थित हनुमान मंदिर से देश में बढ़ती दुष्कर्म के अपराध, बांग्लादेश की घटनाएं, कोलकाता में मेडिकल कालेज की छात्रा के साथ हुई दरिंदगी व जिले के ठाकुरद्वारा में एक हिंदू नर्स के साथ बलात्कार की घटना के विरोध में बलात्कारी की अर्थी यात्रा निकाली गई। इस अर्थी यात्रा को मुख्य बाजार से लेकर ताड़ीखाना चौराहा पर पहुंचकर फूंका गया।

इस दौरान ताड़ीखाना चौक पर सभी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि कि बांग्लादेश के अंदर जो घटनाएं हो रही हैं, ये घटना घोर निंदनीय हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। अब बांग्लादेश को देखकर अपने देश में भी इस प्रकार की घटनाएं बहुत तेजी के साथ बढ़ रही हैं, फिर चाहे वह कोलकाता के अंदर एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुई घटना हो या मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में हिंदू नर्स के साथ क्लीनिक में हुई घटना हो।

रोहन ने आगे कहा कि ऐसे अपराधियों के लिए तो एकमात्र सजा बनती है, वह सजा है “सजा ए मौत”। ऐसे दोषियों को पड़कर तुरंत गोली मार देनी चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटना करने का क्या परिणाम होता है इसका खौफ दुनिया के अंदर इतना छा जाए की कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घटना को करने से पहले उसकी रूह कांप जाए और इस प्रकार की घटना करने की हिम्मत ना जुटा पाए।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के महानगर महामंत्री अमित अग्रवाल, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग महामंत्री गौरव सैनी, आनंद कुमार प्रजापति, जय किशन, चरण सिंह, नेमचंद्र, प्रियंक शर्मा, महेंद्र, आकाश, अमित कश्यप, अभिषेक, इशांक, अनुज आर्य, गोविंद सिंह, कैलाश, अमन, रजत, दीप खुराना, नरेश, अजय, शुभम, सुमित, अंकित व जतिन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा