असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की ग्राम देवता मंदिर की मूर्तियां

 


बदायूं, 13 नवम्बर(हि.स.) जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के भुसाया गांव में रविवार की रात में असामाजिक तत्वों ने ग्राम देवता के मंदिर में रखी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर पैसे भी चोरी कर लिए हैं।

भुसाया के लोगों को कहना है कि खेतिहर इलाके में ग्राम देवता का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर पर दीपावली के पर्व पर रविवार रात सभी गांव के लोग पूजा अर्चना करके आए थे। इसके बाद देर रात में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में रखी भगवान शंकर जी, गणेश जी, पार्वती जी मां चामुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा मंदिर में रखे दान पत्र को तोड़कर पैसे भी चोरी कर लिए हैं।

सोमवार सुबह जब गांव के कुछ लोग मंदिर पर साफ-सफाई व पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर का गेट टूटा हुआ है और मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त है। इसके बाद ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर चोरी भी की गई है। पूरे मामले की सूचना इस्लामनगर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया है। इस मामले में इस्लामनगर थाना अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया किसी खुरपति व्यक्ति द्वारा मूर्ति में पत्थर मार दिया गया है। जिससे मूर्ति का कलर छूट गया है, मूर्ति क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। न ही किसी ग्रामीण ने अभी तक कोई लिखित शिकायत की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद

/राजेश