ननि के मुकद्दम को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

 












झांसी, 02 जनवरी(हि. स.)। नगर निगम के सफाई कामगारों से उनकी ड्यूटी लगवाने के बदले में रिश्वत लेने वाले मुकद्दम को सीपरी बाजार में मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम ने तहरीर देकर आरोपित मुकद्दम को सीपरी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी।

झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र में तैनात नगर निगम के मुकद्दम नीरज साहू के खिलाफ पिछले कई दिनों से ड्यूटी लगाने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत मिल रही थी। इस सूचना पर झांसी एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाते हुए मंगलवार को दोपहर के समय सीपरी बाजार क्षेत्र के कच्चे पुल के पास महिला सफाई कर्मियों से ड्यूटी लगाने के नाम पर तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

टीम आरोपी मुकद्दम को गिरफ्तार कर थाना सीपरी बाजार थाना ले गई, वहां एंटी करप्शन टीम प्रभारी सुरेंद्र सिंह द्वारा तहरीर देकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश