कन्नौज : एंटी करप्शन टीम ने बीएसए ऑफिस के बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा
कन्नौज, 29 फरवरी (हि.स.)। जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां तैनात एक बाबू को गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के दफ्तर में बाबू के पद पर काम करने वाले विमल कुमार पांडे को लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने आज उस वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया जिस समय वह एक शिक्षक के एरियर बनाने के एवज में रिश्वत ले रहा था। पूछताछ में पता चला कि गुग्रापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरी बांगर में तैनात शिक्षक अनुराग सिंह से बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू विमल पांडे ने एरियर बनाने के लिए बीस हजार रुपए मांगे थे। जिसे दो किस्तों में अदा करने के लिए कहा गया था। गुरुवार की दोपहर शिक्षक अनुराग सिंह पैसे लेकर बीएसए कार्यालय पहुंचा। शिक्षक ने बाबू विमल पांडे को रिश्वत की रकम दी वैसे ही वहां मौजूद एंटी करप्शन टीम के कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करते वक्त बाबू ने एंटी करप्शन टीम के साथ धक्का-मुक्की की, जिस पर टीम को बल प्रयोग करना पड़ा। रिश्वत लेते हुए बाबू की गिरफ्तारी की जानकारी से बीएसए कार्यालय में हड़कम्प मच गया। यह कार्यवाई मृत्युंजय मिश्रा की अगवाई वाली एंटी करप्शन टीम ने किया। जिसके बाद गिरफ्तार बाबू विमल को पहले कोतवाली थाना ले जाया गया उसके बाद टीम उसे अपने साथ लखनऊ ले गए।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा/मोहित