सीएसए में शुरू हुई आज से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं

 


कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में सोमवार से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ। यह प्रतियोगिता 10 मार्च तक चलेगी। यह जानकारी सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने दी।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर डॉ मुनीश गंगवार अधिष्ठाता छात्र कल्याण के निर्देशन में इंडोर गेमों का आयोजन जैसे शतरंज, कैरम, एवं टेबल टेनिस की आज से शुरुआत की गई है।

विश्वविद्यालय में खेल-कूद, प्रतियोगितायें 4 मार्च से 10 मार्च 2023 तक चलेगी। खेल कूद प्रतियोगिता में बॉलीवाल, बैडमिण्टन, डिस्कस थ्रो, जेविलिन थ्रो शॉर्ट पुट, दौड़ आदि सभी तरह के खेलों में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ भाग ले रही हैं। आज के इंडोर खेलों में डा०राजीव कुमार सह अधिष्ठाता, डॉक्टर अनिल कुमार सचान, प्रोफ़ेसर डॉक्टर रामजी गुप्ता, प्रोफ़ेसर डॉक्टर रीतू पाण्डेय, डॉक्टर एस.एन.सुनील पांडेय मौसम वैज्ञानिक द्वारा खेलों को संपन्न कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित