संयमित जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें छात्र : भरत त्रिपाठी

 




एस.आर. पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने जीता सभी का दिल

सीतापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। कस्बा लहरपुर नगर के एस.आर. पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अपार उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ पूर्व विधान परिषद सदस्य भरत त्रिपाठी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत, अभिनय गीत, देशभक्ति से भरी शानदार प्रस्तुतियाँ, शिक्षा की अनिवार्यता और आधुनिक समय में ‘मोबाइल के बढ़ते उपयोग’ पर आधारित कार्यक्रम पेश किए। शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागार तालियों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर रजत कुमार, तथा बीएनएनडी डिग्री कॉलेज उन्नाव के प्रोफेसर पी.के. शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि भरत त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन के पाँच लक्षणों पर विस्तार से प्रकाश डाला और संयमित जीवन जीने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरएमपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आर.एस. मिश्रा ने गुरु-शिष्य संबंधों की महत्ता समझाई।

नगर पालिका अध्यक्ष जावेद अहमद, प्रोफेसर रजत और प्रोफेसर पी.के. शुक्ला ने भी बच्चों को प्रेरणादायी संदेश दिए।

विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार मिश्रा और कोषाध्यक्ष रानी रमा मिश्रा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कश्यप ने सुचारू रूप से किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव, इंजीनियर मयंक मिश्रा, पुत्तन कपूर, नवल मिश्रा, हसीन अंसारी, मोहम्मद हसन, संजय शुक्ला, प्रमोद बाजपेई एडवोकेट, रामें बाजपेई, प्रेमनाथ शुक्ला, प्रदीप कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma