शूटिंग चैंपियनशिप में अंकुर सिंह ने नेशनल का जीता खिताब
वाराणसी,08 दिसम्बर(हि.स.)। द नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित 66वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में वाराणसी के अंकुर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है। अंकुर ने 50 मीटर फ्री पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल के स्पर्धा में नेशनल का खिताब जीतकर रिनाउंड शूटर बने।
प्रतियोगिता (पिस्टल इवेंट), मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोरेगांव स्थित मप्र शूटिंग अकादमी परिसर में चल रही है। प्रतियोगिता की शुरूआत 19 नवम्बर से हुई। इसका समापन 09 नवम्बर शनिवार को होगा। प्रतियोगिता में देशभर के शूटर (निशानेबाज) अपना कौशल दिखा रहे है।
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश खास कर वाराणसी के शूटरों (पुरुष व महिला) वर्ग का अच्छा प्रदर्शन रहा। शानदार प्रदर्शन करने वाले शूटरों में प्रियंका पटेल, जिब्रान अंसारी, गणेश यादव, अमन सिंह, वाणी सिंह, शगुन यादव, सांवि उपाध्याय, मेघा मजूमदार, यश यादव है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन