हरदोई: डम्पर की टक्कर से साइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत

 


हरदोई ,01 दिसम्बर (हि.स.)। संडीला कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की आधी रात को डम्पर की टक्कर लगने से साइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना के बाद चालक डम्पर छोड़ कर भाग निकला।

संडीला कोतवाली क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी राम किशोर (45) बांगरमऊ तिराहे के पास सब्जी की दुकान लगाता है। इस काम में उनका पुत्र बादल (15) भी सहयोग करता था। परिवार ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 11 के करीब दुकान बंद करके दुकानदार बेटे के साथ साइकिल से घर लौट रहा था। संडीला-उन्नाव मार्ग पर टिकरा दाउदपुर गांव के पास पीछे से आए तेज रफ्तार डम्पर ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार पिता-पुत्र सड़क किनारे खंती में जा गिरे। बेकाबू डम्पर भी पिता-पुत्र के ऊपर पलट गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन से डम्पर को हटवाया। तब कही जाकर पिता-पुत्र के शव निकाले जा सके। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि राम किशोर के परिवार में पत्नी सियादुलारी, तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। बादल पांच बच्चों में सबसे छोटा था। डम्पर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में पुलिस को लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष

/दीपक/विद्याकांत