हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अनिल तिवारी व अखिलेश आगे

 


प्रयागराज, 06 अप्रैल (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के समस्त मत पत्रों की 5 एवं 6 अप्रैल को छंटाई के बाद मतगणना सायं 5 बजे तक हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अनिल तिवारी एवं महासचिव के लिए अखिलेश कुमार शर्मा आगे चल रहे हैं।

चुनाव अधिकारी चन्दन शर्मा एवं वशिष्ठ तिवारी ने बताया है कि कल 07 अप्रैल को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक लाइब्रेरी हाल में मतगणना की जायेगी। आज तक की मतगणना के अनुसार अध्यक्ष के लिए अनिल तिवारी 626, राकेश पाण्डेय 533, वीर सिंह 291, महेन्द्र बहादुर सिंह 129, प्रभा शंकर मिश्र 85, अविनाश चंद्र 63, लाल बहादुर राजभर 29, मंगला प्रसाद राय 26 एवं देवी प्रसाद सिंह 9 वोट प्राप्त कर चुके हैं। इसी प्रकार महासचिव के लिए अखिलेश कुमार शर्मा 417, विक्रान्त पाण्डेय 395, राय साहब यादव 315, शशी प्रकाश सिंह 204, संतोष कुमार मिश्र 136 सहित 11 कंडीडेट हैं। मतगणना के दौरान चुनाव अधिकारी चन्दन शर्मा एवं वशिष्ठ तिवारी के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी वी.एम जैदी, आर.सी सिंह, विनोद कान्त, प्रभाकर अवस्थी, शैलेन्द्र सिंह राठौर, कृष्ण कान्त सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश