मां की डांट से नाराज छात्रा ने ट्रेन से कट कर दी जान

 

बांदा, 6 जून (हि.स.)।मां की डांट से नाराज छात्रा ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर लिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मरका थाना क्षेत्र के भभुवा गांव निवासी उमा देवी (18) पुत्री शिवशरन अतर्रा पीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी।वह अतर्रा में किराए का मकान लेकर रहती थी। इन दिनों वह अपनी सहेली के घर खभ्हौरा गांव में रह रही थी।

सहेली के घर में रहने के कारण मां शिवप्यारी ने उसे फोन पर डांट दिया। कहा था कि अगर रहना है तो घर चली आओ, सहेली के घर पर रूकने की जरूरत नही है। इसी से क्षुब्ध होकर वह गुरुवार की शाम घर से निकल आई और अतर्रा इंजीनियरिंग कालेेेज के पीछे ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर लिया। शुक्रवार को सुबह वहां से गुजरे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के चचेरे भाई शिवबहादुर ने बताया कि वह दो बहनों में सबसे बडी थी। एक भाई है। पिता शिवशरण सूरत में रहकर मजदूरी करता है।

अतर्रा कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी है। मां के डांटने पर उसने यह घटना अंजाम दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह