केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है : रावत

 




हरदोई, 10 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क रसोई गैस वितरण के द्वितीय चरण अभियान का शुभारम्भ विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सांसद जय प्रकाश रावत ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को डमी गैस सिलेण्डर तथा गैस पर मिलने वाली छूट की चेक प्रदान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि भारत सरकार ने गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला योजना के तहत निः शुल्क गैस वितरण प्रारम्भ किया था। गरीब एवं पात्र लाखों परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमगंला योजना सहित अनेकों योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं तथा महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।

हिंदुस्थान समाचार /अंबरीश/दिलीप