पितृ पक्ष में पूर्वजों को गीत के माध्यम से किया स्मरण

 


लखनऊ, 25 सितम्बर(हि.स.)। अलीगंज क्षेत्र के बाल निकुंज गर्ल्स इण्टर कालेज में पितृ पक्ष के अवसर पर छात्राओं ने गीत के माध्यम से बुधवार काे पूर्वजों को स्मरण किया। संगीत की कक्षा में दूसरे गीतों के बजाय पूर्वजों पर गाये गीत को उच्च स्वर में गाती छात्राओं का पूरा ध्यान अपने सुर पर ही रहा।

काॅलेज की प्राचार्य के अलावा शिक्षकों ने भी छात्राओं के गीत को सुना और तारीफ की। इस दौरान छात्राओं ने गीत को सुर में पिरोने के लिए बार-बार अभ्यास किया। पूर्वजों को याद करते हुए गाये गीत के बोल 'दादा दादी को याद करो' ने सभी को प्रसन्न कर दिया।

— बड़ी संख्या में प्रतियोगिताओं में करते सहभागिता

काॅलेज की छात्राओं के व्यक्तिगत विकास के लिए उन्हें बड़ी संख्या में प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए प्राचार्य व प्रबंधक की ओर से कहा जाता है। जिससे हर क्षेत्र में काॅलेज की छात्राएं आगे बढ़ सकें। इस समय भी भारतीय संस्कृति, गौ, ग्राम, संगीत से जुड़ी प्रतियोगिताएं चल रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र