जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा बाबा आनन्देश्वर धाम
- अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा पूजन के लाइव प्रसारण में भावुक हुए लोग
कानपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की। देश भर के अलग-अलग मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों में इसका लाइव प्रसारण आयोजित किया गया। कानपुर नगर में भी परमट के बाबा आनंदेश्वर धाम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण हुआ और जय श्रीराम के उद्घोष से आनंदेश्वर धाम गूंज उठा। लाइव प्रसारण में शहर सांसद सत्यदेव पचौरी समेत बड़ी संख्या में भक्तगण भावुक हो उठे।
सोमवार को अयोध्या में रामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर सांसद सत्यदेव पचौरी अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। वह सबसे पहले ट्रांसपोर्ट नगर के आनंदधाम मंदिर से शुरू श्रीराम यात्रा में शामिल हुए और फिर परमट के बाबा आनंदेश्वर धाम में प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने पहुँचे, जहाँ हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
बाबा आनंदेश्वर धाम में लाइव प्रसारण के दौरान जैसे ही रामलला की तस्वीर भक्तजनों के सामने आई, वैसे ही सबने हाथ उठाकर जय श्रीराम का उद्घोष करना शुरू कर दिया। सांसद सत्यदेव पचौरी तो एलईडी स्क्रीन के सामने जाकर प्रभु श्री राम के सामने नतमस्तक हो गए और पूजन-अर्चन करना शुरू कर दिया। उनको ऐसा करता देख कई लोग उनके पीछे हो लिए और फिर सभी ने नजदीक जाकर रामलला के दर्शन किए।
लाइव प्रसारण का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही 550 सालों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है। आज का दिन विश्व भर के राम भक्तों के लिए गौरव का दिन है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज नए आयाम स्थापित कर रहा है। आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है और इसी के साथ रामराज्य आरंभ हो गया है।
सांसद पचौरी ने धर्म विरोधियों को कड़े शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि, जो लोग राम मंदिर निर्माण पर राजनीति कर रहे थे और करोड़ों रामभक्तों की आस्था का मजाक उड़ा रहे थे, प्रभु श्री राम ने आज उनको जवाब देने का मौका दिया है। सनातन विरोधियों को बता दूं कि मंदिर वहीं बना है और तारीख तो उन्हें अब हमेशा याद रहेगा।
पचौरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए मैं कानपुर नगर वासियों की तरफ से मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ। मोदी जी ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा करके न सिर्फ सनातन विरोधियों कड़ा जवाब दिया है, बल्कि कारसेवकों के संघर्ष एवं उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि भी दी है।
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रदेश सह-संयोजक संजीव पाठक, उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, सुरेश अवस्थी, पूनम कपूर, प्रमोद त्रिपाठी, अनूप अवस्थी, श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े, पार्षद जितेंद्र वाजपेयी ‘जीतू‘, अनिल दीक्षित, अशोक मिश्रा तथा हजारों की संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/प्रभात