बेकाबू बाइक पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत
बांदा, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर गिर पड़ी और घिसटती हुई पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नरैनी कस्बा में देविंन नगर मुहल्ला के लालाराम का पुरवा निवासी 55 वर्षीय दयाराम कबीर पुत्र बाल किशुन अपने पड़ोसी 25 वर्षीय बाबू निषाद पुत्र सुरेश के साथ अपनी बेटी की ससुराल नहरी गांव गया था। शनिवार की दोपहर दोनों लोग बाइक में बैठक वापस गांव आ रहे थे। तभी करतल मार्ग पर जमवारा गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में इनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और घिसटती हुई सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो एंबुलेस और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उठाकर सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद बाबू निषाद को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दयाराम को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने दयाराम को यहां लाकर भर्ती कराया, जहां उपचार होने से पहले ही दयाराम ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीखपुकार मच गई। मृतक बाबू निषाद के चाचा धनंजय ने बताया कि वह गुजरात में रह कर मजदूरी करता था। दीपावली में घर आया था। वह दो भाईयों में छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वहीं दयाराम सतना मध्य प्रदेश के एक व्यापारी के यहां धान मशीन चलाने का काम करता था। उसके तीन पुत्र दो बेटियां है।
कोतवाली प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि बाइक सवारों को बचाने में यह हादसा हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह