आकाशीय बिजली गिरने से वृद्धा की मौत

 




जालौन, 9 जुलाई (हि.स.)। कालपी थाना क्षेत्र के ग्राम कानाखेड़ा में मंगलवार साढ़े तीन बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मुंगफली की फसल के समीप बकरियां चरा रही नेकरानी (60) पत्नी सरमन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

वहीं समीप में ही मवेशियों को चरा रहे गांव के ही धर्मदास,कुंअर प्रसाद,सियारानी और कुवर बाई बाल-बाल बच गए।

मृतका अपने पांच बीघा खेत में बोई गई मूंगफली की फसल की रखवाली भी करती थी।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / राजेश